
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। किसी भी प्रकार की बीमारियों को लेकर आजकल बहुत से डॉक्टर सक्रिय हैं जिनमें से कुछ डॉक्टर झोलाछाप भी है। और उनकी दवाइयां लेकर मरीज ठीक होने के बजाय और भी बीमार हो जाता है क्योंकि इनके द्वारा मरीज का सही से इलाज नहीं कराया जाता। झोलाछाप डॉक्टर केवल दो या तीन प्रकार की दवाइयां हर प्रकार की मरीज को देते हैं। फिर चाहे वह ठीक हो या ना हो। उन्हें केवल अपना मुनाफा दिखाई देता है। ऐसे डॉक्टरों ने कई मरीजों की जान भी ले ली। उसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।। सागर जिला झोलाछाप डॉक्टरों से भरपूर है। इन डॉक्टरों के द्वारा कई बार गलत दवाई देने की वजह से मरीजों की हालत खराब हो जाती है। इस प्रकार के डॉक्टरों का बोल बाला मकरोनिया सहित गभिरिया, बडतूमा, केरबना, कर्रापुर, सिरोजा, के अलावा कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। जिनके द्वारा अवैध तरीके से मरीज का इलाज किया जा रहा है।

