कुशीनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर दीवानी न्यायालय परिसर कुशीनगर एवं जिला कारागार देवरिया में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दीवानी न्यायालय कुशीनगर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर मैं कार्यरत पैनल लॉयर्स, पैरा लीगल वालेंटियर एवं जिला कारागार देवरिया में जेल अधीक्षक एवं जेल कर्मियों कारागार में निरुद्ध बंदियों के साथ संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का पाठ भी किया गया एवं संविधान के संबंध में विस्तृत जानकारी शैलेंद्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, कुशीनगर सुनंदन गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्रा, मारकंडेय यादव, रवींद्रनाथ पैनल लॉयर्स रामचंद्र कुशवाहा, आशीष पांडे, पूनम जायसवाल, शशिकला यादव पैरा लीगल वालेंटियर अनिल चौहान, सुधीर यादव, मुस्तफा अंसारी, सफिना खातून, अनुसुइया सिंह, दिनेश यादव, जयप्रकाश प्रजापति, बसंत यादव, अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित रहे।
2,509 Less than a minute