A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा में 30 गांव हुए टीबी मुक्त

डीएम ने ग्राम प्रधान और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया

टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के तहत सिद्धार्थनगर जिले के इटवा और खुनियांव ब्लॉक के कुल 30 गांवों को टीबी रोग मुक्त घोषित किया गया है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर और मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम प्रधानों और स्वास्थ्य कर्मियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी से इस सफलता को और गांवों तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इटवा और खुनियांव के ये गांव हुए टीबी मुक्त

इटवा ब्लॉकः बगुलहवा ग्रांट, बैरवा, जिगिना ठाकुर, कोटखास, परसा मैना, गौरा, कड़हवा ग्रांट, मधुबेनिया, सरपोका, सेहरी, सिसवा, तेनुआ, पकड़ी पठान और बेनीपुर उर्फ पुरैना।

खुनियांव ब्लॉकः भिटिया, मटेहना, नागापार, तूरकौलिया, फरेंदा, सिरसिया, रूद्रौलिया बुजुर्ग, जोकइला, भगवतपुर, हरिजोत, गिरधरपुर, लोहटा मय पिपरा खुर्द, खम्हरिया, धोबहा एहतेमाली, रतनपुर और महुआ पाठक।

स्वास्थ्य कर्मियों और प्रधानों के प्रयासों की सराहना

जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कहा, “टीबी उन्मूलन में स्वास्थ्य टीमों और ग्राम प्रधानों का योगदान सराहनीय है। यह प्रयास अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणादायक है। यदि किसी को 15 दिनों से अधिक खांसी या बुखार हो तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं। सही समय पर इलाज से टीबी को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।”

मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने भी ग्राम प्रधानों और स्वास्थ्य टीमों के कार्यों की सराहना की और कहा कि टीबी उन्मूलन की यह मुहिम जिले को नई दिशा देगी।

सम्मानित होने वालों में ये  प्रमुख नाम शामिल

कार्यक्रम में इटवा सीएचसी के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश मिश्रा और खुनियांव सीएचसी के वरिष्ठ लैब सुपरवाइजर सुजाला मिश्रा सहित ग्राम प्रधान अदालत यादव, अब्दुल्लाह, उर्मिला, पूनम शुक्ला, आरती, कामरान, अकाली देवी, साकिरा खातून, राधेश्याम, नीतू सिंह, मुस्तफा और तैयब अली को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा संबंधित गांवों के स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि बाकी गांवों में भी जल्द ही इस तरह के परिणाम लाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त बनाया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!