कुचामन के निकटवर्ती ग्राम जिलिया मे रविवार को राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भजन लालजी के जन्मदिन पर जिलिया ग्राम पंचायत में रक्तदान शिविर लगाया गया| मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष मे जिलिया ग्रामवासियों द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया | भाजपा के ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष अशोक कुमार दाधीच ने बताया कि जिलिया ग्राम मे रक्तदान शिविर सुबह दस बजे से शुरू होकर शाम तक चला जिसमे कुचामन शहर सहित आस पास के ग्रामीण इलाको से बड़ी संख्या मे युवा साथी रक्तदान करने पहुचे | रक्त दान करने वाले रक्तदाताओ को अल्फाहर के साथ मोमेंटो ओर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया| रक्त दान करने पहुचे युवाओ ने कहा की अपने खून का दान करके किसी अंजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए हमे ख़ुशी हो रही है| साथ ही शिविर मे रक्तदान करने मातृशक्ति एवं युवतिया ने भी रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाई | डी सी ओ रविन्द्र सिंह ने रक्तदाताओ का हौसला अफजाई करते हुए कहा की हम सभी को साल मे दो बार रक्तदान करना चाहिए जिसे हमारा शरीर स्वस्थ रहे ओर किसी जरूरत मंद को रक्त की आवश्यकता हो तो उसे सही समय पर खून मिल जाने पर मरीज की जान बच सकती है साथ ही खून के दान करने से हार्टअटेक के मामले को कम किया जा सकता है |
रक्तदान शिविर मे एक सौ यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया | इस अवसर पर अशोक कुमार दाधीच राहुल जैन राजेंद्र सिंह प्रवीण शर्मा पूरणमल जी मास्टर सरपंच गिरघारी जी बावरी पूसा लाल सैनी महेंद्र बागड़ी कमल शर्मा पारस जैन प्रकाश राठी राहुल कड़वा सतपाल सिंह जी रसाल नानूराम आर्मी धनसुख जी जालू राम जी गुर्जर गजेंद्र सिंह जी आनंदपुर कुचामन श्याम ब्लड बैंक प्रवीण शर्मा अजय टेलर जितेंद्र सिंह जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थि रहे |
संवाददाता नटवर लाल जांगिड
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला डीडवाना कुचामन