वंदे भारत न्यूज़ कांकेर पखांजुर— ब्रह्माकुमारीज शुभ पल्ली पखांजूर के तत्वाधान में संस्था प्रांगण में मुख्य अतिथि डॉ महेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि पशु चिकित्सक डॉ एस. आर. धाकड़, और न्यूज की पाठशाला के संपादक शेखर व्यापारी पखांजूर की संचालिका बीके शानू दीदी ने दीप प्रज्वलित कर विश्व ध्यान दिवस का शुभारंभ किया, इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अतिथि डॉ ने कहा, आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है, आज पुरी दुनिया में ध्यान दिवस मनाया जा रहा है , जो बहुत महत्त्वपूर्ण है,हम अपने लाइफ में जब भी समय मिलता है प्रति दिन ध्यान में बैठते हैं तो उस समय आलौकिक आनंद की प्राप्ति होती है, कुछ लोग ध्यान तो करते हैं पर प्राप्ति की अनुभूति नहीं होती, क्यों कि सिद्धी प्राप्त करने के लिए तन और मन को ईश्वर में तल्लीन करना पड़ता है, ध्यान से शक्ति भी मिलती है, सभी लोगों को प्रतिदिन समय निकालकर , ध्यान अवश्य करना चाहिए , विशिष्ट अतिथियों ने भी, अपने उद्बोधन में सारगर्भित विचार रखे,
संचालिका शानू दीदी ने , ध्यान के महत्त्व को बताया, और उपस्थित जन समुदाय को राजयोग ध्यान के द्वारा शांति की अनुभूति कराया ,
2,517 Less than a minute