बलिया

नए वर्ष में नई पहल हो: रंजना पाण्डेय

आ रहा है 2025
===========

नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।

अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।

जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।

नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।

समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ आगे हलचल हो।।

सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।

नववर्ष मंगलमय हो…. रंजना पाण्डेय, शिक्षक नेता बलिया 👏

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!