

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव आज
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
हरियाणा सिख गुरूदवारा प्रबंधक कमेटी के आज होने जा रहे है। इस चुनाव में संत बाबा बलजीत सिंह दादूवाल व भाई बिन्दर सिंह खालसा क्षेत्र कालांवाली वार्ड नं. 35 से चुनाव मैदान में हैं। संत बाबा गुरमीत सिंह और कुलदीप सिंह फग्गू वार्ड नंबर 36 क्षेत्र रोड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके ईलावा भाई अमृतपाल सिंह, सुखपाल सिंह और मेवा सिंह वार्ड नंबर 37 क्षेत्र बड़ागुढ़ा से चुनाव लड़ रहे हैंl
बार्ड न. 38 क्षेत्र पिपली से हरबंस सिंह पाना, जगतार सिंह मिठड़ी, तरसेम सिह जगमाल वाली, परमजीत सिंह माखा और गुरमीत सिंह नारंग के बीच मुकाबला है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और मतगणना शाम 5 बजे समाप्त होगा। चुनाव के नतीजे शाम सात बजे घोषित किए जाएंगे और विजयी उम्मीदवार को औढ़ा ब्लॉक की ओर से ही पत्र दिया जाऐगा। सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। जीत का प्रचम भविष्य के गर्भ मे है किस उम्मीदवार को संगत सेवा का अवसर देती है। यह तो कल का दिन सभी के लिए खास और अहम है। आपको बता दें कि रोड़ी में 16, कालांवाली में 11, बड़ागुड़ा में 12 और पिपली में आठ बूथ हैं। सभी स्थानों पर चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ताकि चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाया जा सके।





