
युवक ने एक महीना अपने घर रखकर कई बार बनाया शारिरिक संबंध , बाद में दो बार कराया गर्भपात – पीड़ित
दुबौलिया पुलिस पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के बजाए , जबरन करवाया सुलहनामा , युवती ने पुलिस द्वारा जबरन सुलहनामा बनवाते समय बनाया वीडियो
पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु से लगाई न्याय की गुहार
दुबौलिया बस्ती – दुबौलिया पुलिस महिला सशक्तिकरण की पोल खोल रही है । दुबौलिया थाने में महिला सम्बंधी समस्त समस्याओं हेतु महिला हेल्प डेस्क स्थापित है लेकिन महिला हेल्प डेस्क प्रभारी एवं दुबौलिया थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह महिला अपराधों में कार्रवाई करने में रुचि नहीं लेते हैं और मामले में जांच एवं कर्रवाई के नाम पर पहले तो सुलहनामा करवाने का प्रयास करते हैं तथा सुलहनामा करवाने में असफल होने पर मनचाहा रिपोर्ट लगाकर मामले की लीपापोती करते हैं । पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटकती रहती हैं । दुबौलिया थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं और विवादों में घिरे रहने वाले थानाध्यक्ष है । एक दलित युवती में दुबौलिया थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है । पीड़ित दलित युवती ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से शिकायत किया है और कहा है कि दुबौलिया पुलिस न्याय दिलाने के बजाएं जबरन सुलहनामा कराई है । सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने एवं एक महीने तक अपने घर सिकटा में रखने तथा कई महीनों तक शारीरिक संबंध के बाद दो बार गर्भनिरोधक गोलियां खिला कर गर्भपात करवाने वाले युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ।
आपको बता दें कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सड़वलिया के राजस्व गांव सिकटा निवासी आदित्य चौधरी पुत्र मुन्नू ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक दलित युवती को सोशल मीडिया ( इंस्टाग्राम ) पर प्रेम जाल में फंसाया था और शादी का झांसा देकर कई महीनो तक शारीरिक संबंध बनाया था और युवक ने एक महीने तक अपने सिकटा रखा था । युवक ने युवती को वन विहार , मेला इत्यादि स्थानों पर ले गया और टहलाया घूमाया , सेल्फी भी लिया है । इतना ही नहीं युवक ने युवती से कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद दो बार गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर दो बार गर्भपात कराया । पीड़ित दलित युवती ने जब शादी के लिए आदित्य चौधरी से कहा तब आदित्य चौधरी ने दलित युवती के साथ शादी करने से इनकार कर दिया तथा पीड़ित दलित युवती को लात – घूसों से मारा – पीटा और सिकटा गांव से भगा दिया । पीड़ित दलित युवती की लोक लज्जा भंग हो गई है वह बेहारा एवं बेघर हो गई है । आरोपी आदित्य चौधरी के द्वारा किया गया कहां कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है ऐसी दशा में आरोपी आदित्य चौधरी के खिलाफ कार्रवाई हेतु दुबौलिया थाना एवं कप्तानगंज थाना पर पीड़ित दलित युवती ने तहरीर दी थी । कप्तानगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई है इसीलिए मुकदमा दुबौलिया थाना में दर्ज होगा । दुबौलिया थानाध्यक्ष ने आरोपी आदित्य चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाएं पीड़ित दलित युवती पर जबरन सुलाना में करवाया । दुबौलिया थाने में पुलिस द्वारा पीड़ित दलित युवती से जबरन सलाहनामा एवं हस्ताक्षर करते समय पीड़ित दलित युवती ने वीडियो बना लिया और दुबौलिया पुलिस के कारनामे को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । सोशल मीडिया पर दुबौलिया पुलिस के कारनामों का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है । यदि दुबौलिया पुलिस ऐसे ही पीड़ितों से जबरन कार्य करेगी तो पीड़ितों को न्याय कैसे मिल पायेगा । उक्त प्रकरण में प्रभारी कलवारी क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है जल्द ही उक्त प्रकरण की जांच कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा ।



















