
ङीङवाणा-कुचामन जिले के
मकराना शहर में अवैध तरीके से चले आ रहे खून की तस्करी के मामले को लेकर आज पुलिस थाना मकराना के समाने व्यापार मंडल ओर आम नागरिकों रक्तदाताओं ने खून की तस्करी के मामले को धरना प्रदर्शन किया।जनप्रतिनिधि सहित भारी तादाद में धरने में पहुंचे लोग ओर रक्तदाता
धरने में सर्व समाज के लोगों के साथ-साथ रक्त दाताओं ने खून के अवैध कारोबार में संलिप्त दोषियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश दिखाया। इस दौरान पूरे मामले निष्पक्ष जाँच ओर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम मकराना पुलिस उपाधिक्ष्क भवानी सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा।
लोगों ने इस मामले को रक्तदाताओं के भरोसे के साथ धोखा क़रार देते हुए कहा कि निजी ब्लड बैंक से जुड़े यह आरोपी बड़े बड़े रक्तदान शिविर आयोजित करवाते हैं। फिर वहां से संग्रहित रक्त को तस्करी करके मोटे दामों में बेच देते हैं I खून की दलाली का यह कारोबार निंदनीय है।















