A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरनई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE: 27 साल बाद बीजेपी सरकार! रुझानों में मिला बहुमत, AAP को कितनी सीटें? देखें हर अपडेट

Delhi Election Result Live: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन है. अभी तक जो रुझान आए हैं, उनमें AAP के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है. BJP रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है.

हाइलाइट्स
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना चल रही है.
  • कौन जीतेगा दिल्ली? कुछ घंटों में साफ हो जाएगी तस्वीर.
  • AAP और BJP के बीच है टक्कर, कांग्रेस को भी थोड़ी आस.

Delhi Vidhan Sabha Chunav Results LIVE: दिल्ली के वोटर्स ने किसे सत्ता सौंपी है, यह कुछ घंटों में साफ हो जाएगा. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता से बेदखल होती नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई सीटों पर अच्छी-खासी बढ़त बना ली है. बीजेपी फिलहाल 40 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या AAP वापसी कर पाएगी या BJP दिल्ली में नया इतिहास रचती है.

 

    • 10.16 AM: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, ‘हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं. लोगों ने स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि वे डबल इंजन सरकार चाहते हैं…लोगों ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की आंखें खोलने का काम किया है. EVM, पुलिस, चुनाव आयोग को दोष देने वाली इस नकारात्मक राजनीति का अंत होगा…हमें उम्मीद है कि भाजपा की जीत होगोी और भाजपा लोगों की सेवा के लिए तैयार है.’

 

 

 

    • 10.08 AM: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘एक ओर लोगों ने भाजपा की अन्य राज्य सरकारों के कार्यों को देखा और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल थे जिन्होंने 10 साल तक झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया. दोनों की तुलना करने के बाद, जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन और वोट दिया, जिसके कारण आज भाजपा दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है. हम दिल्ली में विकास की एक नई कहानी लिखेंगे…दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उनके किए की बड़ी सजा देने जा रही है.’

 

 

 

    • 9.47 AM: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ, विकास के मॉडल को अपनाने के लिए वोट दिया है. हम शाम तक भाजपा की सरकार बनाने में सफल होंगे. दिल्ली में भाजपा का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा, यह (मुख्यमंत्री) केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.’
    • 9.40 AM: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में भाजपा 28 सीटों पर आगे चल रही है, AAP 9 सीटों पर आगे है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘जो जनता के साथ धोखा करेगा, जनता उसके साथ ऐसा ही बर्ताव करेगी.’
    • 9.31 AM: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया. भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है…भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.’
    • 09.20 AM: News18 डैशबोर्ड के अनुसार, बीजेपी को रुझानों में बहुमत हासिल हो चुका है. 70 में से 66 सीटों के रुझान आए हैं और बीजेपी ने 42 सीटों पर लीड ले रखी है. AAP को 23 सीटों पर बढ़त हासिल है.
    • 09.01 AM: कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, ‘हम चुनाव में जनता के बीच गए, जनता आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.’
    • 8.52 AM: अब तक दिल्ली की 70 में से 54 विधानसभा सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी और उसके सहयोगी 32 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी 21 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस को एक सीट पर लीड हासिल है.
    • 08.39 AM: राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे. लगभग 50 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज़ करेगी. दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया. अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं.’
    • 08.33 AM: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘हमें लगता है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और लगातार जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है उससे मुझे लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है…’
    • 08.26 AM: मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, ‘मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की… एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.’
    • 08.20 AM: रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता, लक्ष्‍मी नगर से AAP के बीबी त्यागी, कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी, करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा और चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं.
    • 08.12 AM: नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. यहां के रुझानों में बीजेपी के प्रवेश वर्मा आगे हैं. वहीं, जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी रुझानों में पिछड़ गए हैं.
    • 08.01 AM: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे, उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVMs) खोली जाएंगी.

एग्जिट पोल में क्या भविष्यवाणी की गई थी?

कई एग्जिट पोल्स ने BJP को AAP पर थोड़ी बढ़त दिखाई है, जिससे दिल्ली में सत्ता परिवर्तन की संभावनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, AAP ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. BJP दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि ‘हमारी पार्टी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी.’ वहीं, AAP नेताओं का कहना है कि, ‘AAP को जनता का समर्थन मिला है और हम फिर से सरकार बनाएंगे.’

दिल्ली में इस बार किसकी होगी जीत?

2020 के चुनावों में AAP ने 62 सीटों के साथ भारी जीत दर्ज की थी, जबकि BJP सिर्फ 8 सीटों तक सीमित रह गई थी. कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, क्योंकि उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.

Back to top button
error: Content is protected !!