![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
भ्रामक सुचनाओं से बचें, मेडिकल नशा बेचने वालों पर की जाने वाली कार्यवाही पुरी तरह कानूनीः- सिद्धान्त जैन
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 13 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस की भिन्न प्रकार की टीमें डबवाली क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में दिन रात मेहनत कर रही है । इस नशा मुक्त अभियान में आमजन के सहयोग की आवश्यकता है । जिसके लिए डबवाली पुलिस की आमजन से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें । मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम में लगी हुई टीमों द्वारा की गई कार्यवाही पूर्णतः कानूनी रूप से सही है ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने जानकारी बताते हुए कहा कि किसी भी मेडिकल संचालक को बिना वजह परेशान नहीं किया जा रहा है । जो भी कार्यवाही की जा रही है वह पूख्ता सूचना के आधार पर ही की जा रही है । साथ ही सारी कार्यवाही ड्रग कंट्रोलर अधिकारी के निर्देशन में ही की जा रही है । आमजन से अनुरोध है कि किसी भी अराजक तत्व के बहकावे में न आएं । डबवाली पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है । किसी भी ऐसी भ्रामक सूचना पर विश्वास करने से पहले उसकी पुरी तरह से सत्यता परखें । बीते गत दिनों में डबवाली पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नशाली गोलियों व केप्सूल बेचने वालों पर कार्यवाही की गई है ।
उन्होने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । डबवाली पुलिस के नशा मुक्त अभियान में उनका सहयोग करें । मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी । डबवाली क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है ।