जौनपुर

भीषण हादसों में 7 की मौत दर्जनों  घायल

 

भीषण हादसों में 7 की मौत दर्जनों  घायल

जौनपुर, 25 फरवरी।

वाराणसी-लखनऊ फोरलेन नेशनल हाईवे पर बदलापुर के सरोखनपुर में गुरुवार की सुबह हुए अलग-अलग सड़क हादसों में बस चालक और सात दर्शनार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।

पहला हादसा: सूमो में सवार पांच लोगों की मौत

झारखंड में पंजीकृत टाटा सूमो जब सरोखनपुर पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

दूसरा हादसा: बस ट्रक से टकराई, तीन की मौत

पहले हादसे के करीब आधे घंटे बाद, उसी स्थान से 100 मीटर की दूरी पर श्रद्धालुओं से भरी बस चावल लदे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक मोनू सिंह और दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। बस में कुल 52 लोग सवार थे।

अयोध्या जा रहे थे सभी श्रद्धालु

दोनों वाहनों में सवार लोग वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करने जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया चल रही है।

कानपुर देहात में ट्रैवलर का टायर फटा, होटल में घुसी, चौकीदार की मौत

उधर, कानपुर देहात में एक अन्य दर्दनाक हादसे में ट्रैवलर मिनी बस का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा। इस हादसे में होटल में सो रहे चौकीदार की मौत हो गई, जबकि ट्रैवलर में सवार लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, सभी यात्री महाकुंभ स्नान कर इंदौर लौट रहे थे।

हादसे की जानकारी

यह घटना झांसी हाईवे पर भोगनीपुर के पास सुबह करीब सात बजे हुई, जब ट्रैवलर का आगे का टायर अचानक फट गया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर होटल इंद्र पैराडाइज में जा घुसा। हादसे में दुलीचंदपुर गांव निवासी 65 वर्षीय चौकीदार चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई। चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना करने की व्यवस्था की और कहा कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!