
रिपोर्टर विनोद कुमार
जिला गाज़ीपुर,यूपी : उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार फेल हो चुकी है। दलितों के साथ अन्याय व अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
दिनांक 03/05/2025 को जिला गाजीपुर के थाना क्षेत्र बहरियाबाद के गाँव उकरांव में नदी के किनारे अनुसूचित जाति वर्ग के चार-पांच लड़के भैंस चरा रहे थे।
अपाचे मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो गाड़ी से 12-14 लोग आये और गाड़ी खड़ी करके ताड़ी पीने लगे।
दलित वर्ग के एक लड़के की भैंस नदी उस पार निकल गई,जिसे ढूंढने लिए सभी इधर-उधर खोज रहे थे। एक लड़के को भैंस मिल जाने पर उसने तेज आवाज में कहा कि भैंस मिल गई।
ताड़ी पी रहे लोगों को दलित लड़के की तेज आवाज़ नागवार गुजरी। ताड़ी पी रहे लोगों ने उसे जाति सूचक गालियाँ दीं।
यादव समाज के काक यादव,सन्दीप यादव, अंकित यादव व अज्ञात 10-11 जातिवादी गुण्डों ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जातिसूचक गालियाँ देते हुए मारपीट की। जातिवादी गुण्डों ने दलित लड़कों के ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला भी किया।
मामला संज्ञान में लीजिए और अग्रिम विधिक कार्यवाही कीजिए।


