A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी भागने की फिराक में फुसगढ़ की पुलिया से गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

थाना तीतरों के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात-दिन मेहनत कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की।

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – सहारनपुर से बड़ी कार्रवाई 🚨
➡️ DIG के निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ शिकंजा, तीतरों पुलिस की बड़ी सफलता

👉 नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी भागने की फिराक में फुसगढ़ की पुलिया से गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

सहारनपुर।
जनपद सहारनपुर की थाना तीतरों पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र DIG अभिषेक सिंह के सख्त निर्देशों और एसएसपी रोहित सिंह सजवान व एसपी देहात सागर जैन के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत तीतरों पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

👮‍♂️ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार की टीम की सक्रियता से मिली सफलता

थाना तीतरों के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात-दिन मेहनत कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। आरोपी तीतरों क्षेत्र छोड़कर फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने फुसगढ की पुलिया पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

🧕 नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

एक पीड़िता महिला ने थाना तीतरों में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गांव के ही युवक सोनू पुत्र राजपाल निवासी ग्राम कोलाखेड़ी ने दुष्कर्म किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक निप्पी सिंह और रवि के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की और लगातार दबिशें देकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

🔒 गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गिरफ्तारी के बाद आरोपी सोनू के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 5-एल / 6 में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


📌 घटना से जुड़े मुख्य बिंदु:

  • स्थान: थाना तीतरों, सहारनपुर

  • आरोपी: सोनू पुत्र राजपाल, ग्राम कोलाखेड़ी

  • पीड़िता: नाबालिग बालिका

  • धाराएं: दुष्कर्म, SC/ST एक्ट, पोक्सो एक्ट

  • गिरफ्तारी स्थल: फुसगढ़ की पुलिया

  • जांच टीम: SI निप्पी सिंह, SI रवि, सहयोगी बल

  • नेतृत्व: थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार


🖊️ रिपोर्टर: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083

📺 अपराधियों पर कानून का शिकंजा और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सख्त कार्रवाई के लिए जुड़िए – Vande Bharat Live TV News
🔴 #BreakingNews #SaharanpurCrime #POCSOCase #PoliceAction #VandeBharatLiveTVNews

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!