
**महेवा: धर्म का सौदा कर रही भाजपा, दांदरपुर की घटना चिंताजनक — रवीन्द्र गुप्ता*
भाजपा देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को तोड़कर खत्म करना चाहती है, लेकिन देश की जनता अब सब कुछ समझ रही है। यह बात दिल्ली कांग्रेस प्रदेश के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसिज वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने महेवा पहुंचकर कही। यहां उन्होंने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया और इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत की।
दांदरपुर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गुप्ता ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि धर्म के व्यवसायीकरण के कारण आज हर कोई धर्म का सौदागर बनने की होड़ में है। जबकि सच्चा धर्म आत्म-ज्ञान, शुद्धता और मुक्ति का मार्ग सिखाता है। आज के दौर में धर्मांधता और जातिवाद का ज़हर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, और दांदरपुर की घटना उसी का प्रतीक है।
उन्होंने कथा आयोजकों की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि आयोजक मंडल ने कथा वाचक के चयन में समझदारी और सावधानी नहीं बरती। तथाकथित कथा वाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत राम यादव ने अपनी पहचान छिपाने की असफल कोशिश की, लेकिन सत्य सामने आ ही जाता है। कोयल और कौवे का रंग भले ही एक जैसा हो, पर उनकी पहचान आवाज से हो ही जाती है। यही बात इस संदर्भ में भी सही साबित हुई।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, जिला महामंत्री सतीश नागर, निर्मल चंद्र गुप्ता, राहुल पोरवाल, रवि पोरवाल, नरेश चंद्र गुप्ता, गिरजेश कुमार, राजेश दुबे सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।