
एक सप्ताह का अल्टीमेटम, स्वास्थ्य संबंधी प्रत्येक कार्यक्रम का अभिलेख व्यवस्थित करने के निर्देश
राजगढ़ 04 जुलाई, 2025
स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत आने वाले समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर कितना क्रियान्वयन हो रहा है, इसका पता लगाने के लिए संबंधित कार्यक्रम से संबंधी रिकार्ड का अद्यतन होना अति आवश्यक है। बिना रिकार्ड संधारित किए किसी भी प्रकार की समीक्षा करना संभंव नहीं है। उक्त बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने शुक्रवार को खिलचीपुर ब्लाक के कुंडीबे सब हेल्थ सेंटर और ग्राम रूपरेल का टीकाकरण सत्र निरीक्षण के दौरान कही। वहीं गुरूवार को नरसिंहगढ़ और ब्यावरा ब्लॉक की स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान भी उन्हें कहीं भी रिकार्ड नहीं मिला। उन्होंने जिले के समस्त सीबीएमओ और उनके अधीनस्थ अमले को एक हफ्ते का समय दिया है जिसमें उन्हें अपना अपना रिकार्ड संधांरित करना है।
सीएमएचओ डॉ. पटेल को खिलचीपुर सब हेल्थ सेंटर कुंडीबे के सीएचओ के टीकाकरण सत्र पर अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं गुरूवार को नरसिंहगढ़ के सब हेल्थ सेंटर गनियारी और मंडावर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस संस्थाओं पर पदस्थ सीएचओ से स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों एवं अभियानों के संबंध में सवाल जवाब किए तो पता चला कि उनकी जानकारी का स्तर असंतोषप्रद था। सीएचओ के पास अपने कार्यों से संबंधित कोई रिकार्ड भी अपडेट नहीं था। बीपी और शुगर के मरीजों का कोई फॅालोअप रिकार्ड भी इनके पास नहीं पाया गया। इसके बाद सीएमएचओ सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंची और यहां उन्होंने सबसे पहले प्रसूती महिलाओं से चर्चा की। ब्यावरा अस्पताल में निरंतर साफ-सफाई के निर्देश दिए और सीबीएमओ सहित उनके अमले का मौके पर नहीं मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की। इंजेक्शन कक्ष अव्यवस्थित पाए जाने और आयुष्यमान कार्ड की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री आनंद भारद्वाज, डीसीएम श्री सुनील वर्मा, श्री जय सोनी मौजूद थे।









