A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

09जुलाई को बिजली कर्मचारियों का राज्यव्यापी बंद का आह्वान

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: बिजली कर्मचारी संघों ने समानांतर बिजली लाइसेंसिंग नीति के विरोध में 09 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र राज्य बिजली कर्मचारी महासंघ, अधीनस्थ अभियंता संघ, महाराष्ट्र राज्य बिजली कर्मचारी कांग्रेस,महाराष्ट्र राज्य स्वाभिमानी विद्युत कर्मचारी संघ, बिजली कर्मचारी संघों ने 09 जुलाई को हड़ताल करने विचार किया है। समानांतर बिजली लाइसेंसिंग नीति के अंतर्गत अडानी पॉवर और टोरेंट पॉवर जैसी कंपनियों ने महाराष्ट्र वितरण कंपनी के कुल 24 डिविजनों के बिजली वितरण, राजस्व, संचालन और प्रबंधन को अपने नियंत्रण मे लेने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग को आवेदन पत्र दिया गया है। टोरेंट पॉवर कंपनी ने नागपुर पुणे बारामती पिंपरी चिंचवाड़ इंदापुर दौंड सासवाड़ रंजनगांव चाकन कुरकुंभ बसई विरार कल्याण डोंबिवली उल्लासनगर ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्र के कुल 16 शहरों का वितरण संचालन रखरखाव मरम्मत राजस्व आदि सौंपने की मंजूरी के लिए आयोग को आवेदन दिया गया है। अडानी पॉवर कंपनी ने गुलुंड भांडुप ठाणे नवी मुंबई पनवेल पालघर तलोजा उरण की बिजली हमें सौंपने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। तीनो बिजली कंपनियों का निजीकरण करने के विरोध मे, स्मार्ट मीटर योजना के विरूद्ध, जलविद्युत उत्पादन संयंत्र का निजीकरण करने, ठेका बाह्य स्रोत कर्मचारियों को स्थायी करने महाराष्ट्र वितरण कंपनी के 329 सब स्टेशनों को निजी ठेकेदारों को चलाने के लिए जारी निविदाओं को रद्द करने और सरकार के द्वारा दी गई मंजूरी के अनुसार तीनो बिजली कंपनियों के करमचारियों और इंजिनियरों के लिए पेंशन योजना लागू किये जाने को लेकर संयुक्त रूप से राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है। जानकारी अनुसार इन सभी संगठनों के द्वारा गठित समिती ने नौ जुलाई को महाराष्ट्र सरकार, ऊर्जा मंत्री और तीनों कंपनियों के प्रबंधन को 23 जून 2025 को ही हड़ताल की औपचारिक जानकारी दी है और इन सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने हड़ताल को सफल करने के लिए राज्य भर मे दौरा भी निर्धारित किया है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!