

फतेहपुर/सीकर. श्रावण मास शुरू होने के बाद आज सावन का पहला सोमवार भी है। सावन के सोमवार की शुरुआत भी बारिश की बूंदों के साथ हुई लेकिन बारिश की बूंदे भी भक्त जनों का हौसला कम नहीं कर पाई। सुबह प्रातः काल से ही मंदिरों में और शिवालयों में हर-हर महादेव के नारे गूंजते सुनाई दिए। कस्बे के ऐतिहासिक श्री बुद्धगिरी मंडी स्थित शिवालय में सुबह से ही दर्शन करने वालों भक्तजनों की भीड़ लगी रही। लोग श्रावण मास में लोहार्गल धाम से पवित्र जल कावड़ के रूप में लेकर भी मढ़ी परिसर पहुंचकर भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके अलावा कस्बे के नानू भैरव शिवालय, पीपल का बालाजी शिवालय, लक्ष्मीनाथ मंदिर, सारनाथ मंदिर सहित कस्बे के विभिन्न शिवालय में लोगों ने दर्शन कर पूजा अर्चना की।









