A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जिला योजना समिति बैठक: गाजीपुर के विकास कार्यों की मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने की समीक्षा

गाजीपुर। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने की। बैठक में जनपद में संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ ही उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया।

बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, बलिया सांसद सनातन पांडेय, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह सहित जनपद के सभी विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री जायसवाल ने कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पंचायती राज, नगर विकास, समाज कल्याण समेत सभी प्रमुख विभागों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने विशेष रूप से जैविक खेती और पॉली हाउस को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण अंचलों में चौपाल आयोजित करने और किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और गंगातीरी गाय के दूध की उपयोगिता के बारे में प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने जानकारी दी कि बीएचयू के वैज्ञानिकों के शोध में यह सामने आया है कि गंगातीरी गाय के दूध में कैंसर से लड़ने की क्षमता पाई गई है।

मंत्री ने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि ग्रामीण बाजारों में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण कराया जाए। नगर पालिका गाजीपुर को नगर चेयरमैन के साथ समन्वय स्थापित कर नगर के विकास कार्यों को गति देने को कहा। वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के लिए विकास भवन में कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात कर ऑनलाइन फॉर्म फीडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।

मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए ग्राम सचिवालय पर वाल पेंटिंग कराने का सुझाव दिया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से जानकारी दी और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शासन तक पहुंचाकर कार्य कराने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
स्थान: गाजीपुर

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!