
उत्तर प्रदेश। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के गेट पर कुछ लोगों ने तीन छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्वास्थ्य में सुधार होने पर दादरी निवासी यश ने कोतवाली में आरोपी हेमू शर्मा, निक्की,लव,अंकित,हसीन खान साहिल धनखड़,शौर्य शर्मा और आदित्य गिल समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश है।दादरी निवासी यश बैसोया ने बताया कि वह रेडियोलॉजी का कोर्स कर रहे हैं। 2 अगस्त को जब वह यूनिवर्सिटी में थे तो सहपाठी निक्की के पिता हेमू ने फोन करके गेट पर बुलाया। जब वह गेट पर पहुंचे तो तीन गाड़ियों में बैठे 10 लोगों ने डंडे हमला कर दिया। बचाने पहुंचे दो दोस्तों गौरव और विकास पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।





