[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

चंदौली:पत्नी की हरकतों से परेशान था पति, मौत को लगाया गले, वीडियो बनाकर लगाया ये आरोप

चंदौली:पत्नी की हरकतों से परेशान था पति, मौत को लगाया गले, वीडियो बनाकर लगाया ये आरोप

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

चंदौली:पत्नी की हरकतों से परेशान था पति, मौत को लगाया गले, वीडियो बनाकर लगाया ये आरोप

चंदौली:पत्नी की हरकतों से परेशान था पति, मौत को लगाया गले, वीडियो बनाकर लगाया ये आरोप
चंदौली:पत्नी की हरकतों से परेशान था पति, मौत को लगाया गले, वीडियो बनाकर लगाया ये आरोप

 

चंदौली जिले में व्यापारी मनोज कुमार गोड़ की आत्महत्या की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। खुदकुशी से पहले मनोज कुमार ने वीडियो भी बनाया था, जो घटना के बाद तेजी से वायरल होने लगी है।

 

इस वीडियो में मनोज ने कहा कि मेरे घर में कौन बाहरी लोग आ रहे हैं, यह पूछने का अधिकार मेरा है कि नहीं। यही बात पूछी तो पत्नी ने मेरी ही बेटी से मुझे पिटवाया। भाइयों, ऐसी जिंदगी कौन जिएगा…व्यापारी मनोज कुमार गोड़ (46) ने सोमवार को तमंचे से सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

 

मनोज ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाते हुए कहा कि हैलो दोस्तों, बाबू आज हमारी जिंदगी का लास्ट दिन है भइया, ये जो घूरन प्रसाद की लड़की है। भइया एकरा घरे के लड़की जहां-जहां गइनीं, उ कुल घर बरबार कर देनी भइया, आज इ यह स्थिति में ला देलस की हमार लड़की हमरे के मारे लगनी। भइया, अइसन जिंदगी के जिही भइया। हे बाबू, हे सगाजन लोगों, हम आप लोगों को सूचित कर रहे हैं कि एकरे कुल खानदान के लड़की के कबहूं घरे मत लइहा जा, देख ल जा आप लोग के सामने हमार आज इ स्थिति ह।

 

इ सब कुल बाहरी बाहरी अदमी बुलाके घरे में रखत हइ सन, एही क हम आज विरोध कइनी ह कि हमरे घरे में के आवत ह, त हमके हमरे बेटी से मरवइलस ह। इस वीडियो में मनोज कुमार गोड़ की दाहिनी आंख की तरफ सिर से खून निकल रहा था।

 

पड़ोसियों के अनुसार, मनोज कुमार गोड़ रक्षाबंधन के दिन आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में गया था। पत्नी राखी बांधने मायके जाने वाली थी, लेकिन वह नहीं ले गया। तभी से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!