
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। फर्जी फर्म के जरिए 19 करोड़ के GST चोरी के मामले में सहायक आयुक्त निलंबित।।
बस्ती मंडल
संत कबीरनगर यूपी ।। संतकबीरनगर में फर्जी फर्म के नाम पर लगभग 19 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में सहायक आयुक्त अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जांच में पता चला कि फर्जी फर्म ने बिना किसी बिक्री के फर्जी तरीके से जीएसटी रिटर्न में 18,96,53,679 रुपये का फर्जी आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) यानी टैक्स भुगतान दर्शाया।
💫जांच में खुलासा—
जांच में पता चला कि प्रतापगढ़ के रहने वाले रंजीत सिंह यादव ने खलीलाबाद के फायर स्टेशन खलीलाबाद सिटी रोड के पते पर यादव इंटरप्राइजेज नाम से फर्म का पंजीकरण कराया है। हालांकि, जांच में यह पता चला कि यहां इस नाम से कोई फर्म नहीं है। फर्म ने फर्जी कागजात की मदद से आईटीसी यानी टैक्स भुगतान दिखाया।
💫फर्जी फर्मों की जांच—
विभाग ने बताया कि फर्जी फर्म ने गुरुग्राम के जीएफसी-577-सी फंट आर/बिहार सिविल लाइंस रोड की फर्म श्री अल्फा इंटरप्राइजेज को 253 बिल के जरिये 39 करोड़ 23 लाख और नई दिल्ली के अजय की फर्म श्री राधे इंटर प्राइजेज को 248 इनवाइस के माध्यम से 37 करोड़ 86 लाख रुपये की माल सप्लाई करने का दावा किया। हालांकि, जांच में यह फर्जी निकला।
💫केस दर्ज—
राज्य कर की जांच टीम ने इस मामले में खलीलाबाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो अभी इस मामले में GST के कई अधिकारियों पर एक्शन हो सकता है।
💫विभाग में हड़कंप—
इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक आयुक्त अरविंद कुमार के निलंबन के बाद विभाग के अधिकारी जांच के दायरे में आ गए हैं। देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ नया निकलकर सामने आता है।




















