
*अवैध मजार की शिकायत को लेकर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मारवाड़ी समाज, इंदौर ने एस डी एम को मौका मुआयना करवाया*
🎇 वन्दे भारत लाइव टी वी
न्यूज चैनल इंदौर
आज एसडीएम सुश्री निधि वर्मा द्वारा श्री राम मंदिर, छत्रीबाग की जमीन में अवैध मजार बनाकर किए गए अतिक्रमण का स्थल निरीक्षण किया गया।
समाज के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 8 सितंबर को जिलाधीश महोदय को दिए गए ज्ञापन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ADM श्री रॉय साहब से कलेक्टर कार्यालय में मुलाक़ात की गई थी। बातचीत के दौरान हमने एडीएम श्री रॉय साहब से निवेदन किया कि प्राथमिक जांचकर्ता तहसीलदार श्रीमान ओंकार मनाग्रेजी एवं पटवारी से बातचीत के दौरान यह प्रतीत हुआ कि उनके द्वारा मंदिर पर विधर्मियों द्वारा किए गए अतिक्रमण का सही आकलन नहीं किया गया है। अतः यथार्थ जानकारी के लिए यह आवश्यक है कि एसडीएम सुश्री निधि वर्माजी स्वयं श्री राम मंदिर छत्रीबाग की स्थिति का निरीक्षण कर अपना सत्य एवं वास्तविक मत प्रस्तुत करें। हमारे निवेदन पर एडीएम श्री रॉय साहब द्वारा निर्देशित किए जाने पर एसडीएम सुश्री निधि वर्माजी ने आज बुधवार दिनांक 10/9/2025 को दोपहर 3 बजे अतिक्रमण की जानकारी लेने के लिए श्री राम मंदिर छत्रीबाग का एवं अवैध मजार स्थल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी सुंडिया साँवेरवाले, सचिव अनिल वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रोफ़े. किशनलाल जड़िया एवं मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार श्री बी.सी. सोनी ने समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एसडीएम को मंदिर, अवैध मजार एवं आसपास के सरकारी जमीनों पर और नाले पर किए गए अवैध निर्माण की जानकारी दी एवं अतिक्रमण से उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं सांप्रदायिक तनाव की संभावना से अवगत कराया गया।
न्यूज चैनल इंदौर






