A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में विशेष रूप से सागर जिले में संचालित किया जाएगा। इस जनकल्याणकारी स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों एवं शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी समस्याओं की पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना है। साथ ही मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, किशोरियों में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाना, एवं गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करना भी प्रमुख लक्ष्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने जानकारी दी कि अभियान की शुरुआत जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 17 सितंबर को की जाएगी। इस दौरान सागर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञता शिविर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। अभियान के दौरान महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच, मातृ-शिशु देखभाल संबंधी जनजागरूकता सत्र, एवं “निश्चय मित्र नामांकन” जैसी कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ होंगी।
डॉ. अचला जैन ने मातृ मृत्यु दर को कम करने हेतु जोखिमपूर्ण गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान कर प्राथमिकता पर जांच एवं फॉलोअप कराने पर ज़ोर दिया।
डॉ. जी.पी. आर्या ने परिवार नियोजन व कल्याण से संबंधित जानकारी साझा की।वहीं, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विपिन खटीक ने अभियान के अंतर्गत शिशुओं के सम्पूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता पर बल दिया।बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष धुटे, डीपीएचएनओ श्रीमती जॉली साबू, डीसीएम बृजेश तिवारी, एमएंडई पवन विश्वकर्मा, डीपी राय सहित समस्त सीबीएमओ, बीएमओ, बीपीएम एवं बीसीएम उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!