
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बास गांव टोला तिलंगवा पट्टी से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार महिला लगभग एक माह से गायब है और अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
लापता महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे शिवम् 7 वर्ष, शिवनी 5 वर्ष और सोहन 2 वर्ष मां की तलाश में दिन-रात रोते रहते हैं। बच्चों की मासूम रुलाई से परिवार और आसपास का माहौल गमगीन है। परिजनों ने हर संभव स्थान पर तलाश करने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो थक-हारकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी।
परिवार का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि महिला को जल्द से जल्द खोजकर सुरक्षित घर लाया जाए, ताकि छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अंधकार में न जाए।
इस घटना ने गांव के लोगों को भी चिंतित कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और बच्चों को उसकी मां उन्हें वापस
मिल जाए।











