
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ /समृद्ध भारत समाचार पत्र जिला संवाददाता की रिपोर्ट चंबल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सचिन अतुल कर के द्वारा भास्कर द्वारा लिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा चंबल की अपराध की प्रकृति पूरे प्रदेश से अलग है l ऐतिहासिक रूप से भी यह इलाका अपराध के लिए चर्चित रहा है l यहां अपराध की प्रकृति को समझना ही पुलिस के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है l पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण काम करती है l इसमें जनता का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है l जनता का सहयोग पुलिस को यहाँ हमेशा मिलता भी है l इससे अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलती है l चंबल क्षेत्र में जमीनी विवाद प्रमुखता से होते हैं l यहां समाज शिक्षित हो रहा है l विकास और शिक्षा से ऐसी घटनाएं कम हो रही है l यहां ने दोस्त व्यक्ति को फसाना निश्चित रूप से गंभीर विषय है l यह भी सही है कि ऐसी प्रवृत्ति यहां है l पुलिस की जिम्मेदारी है कि कोई निर्दोष न फंसे l पुलिस इसे गंभीरता से लेती है l यदि एफ आई आर करनी भी पड़े तो छानबीन में निर्देश को फसाने का पता चल जाता है l जांच में उसे बाहर किया जा सकता है l 










