A2Z सभी खबर सभी जिले की

रतलाम ग्रामीण मुस्कान विशेष अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं सायबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने किया बच्चो से संवाद। 

रतलाम ग्रामीण मुस्कान विशेष अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं सायबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने किया बच्चो से संवाद।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुरा में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर प्रदेशव्यापी मुस्कान विशेष अभियान का प्रारंभ दिनांक 01 नवम्बर 2025 से किया गया है जो 30 नवम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है अभियान का उद्देश्य गुम बालिकाओं की दस्तयाबी के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षा के माध्यम से समाज में बढ़ रहे अपराधो में कमी लाना है।

इसी उद्देश्य के साथ पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में दिनांक 14.11.2025 को थाना शिवगढ़ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने स्वयं उपस्थित होकर बच्चो से संवाद कर महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी दी गई।

बाल अधिकार सुरक्षा साइबर क्राइम से बचाव एवं मदद के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

इस दौरान बच्चों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। मुस्कान विशेष अभियान के तहत समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम संपूर्ण माह भर आयोजित किये जा रहे है।

जागरूकता कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा जैन थाना प्रभारी शिवगढ़ विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र पुष्पद विद्यालय के शिक्षकगण बालक बालिकाएँ उपस्थित रहीं।

रतलाम पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा जिससे बच्चों में जागरूकता बढ़ाई जा सके एवं उन्हें सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!