

सागर,वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने रजाखेड़ी स्थित विधायक कार्यालय में विधानसभा स्तरीय मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की। विधायक लारिया ने SIR के अगले चरण में किस पोलिंग बूथ में कितने मतदाता शिफ्ट हुए, फौत हुए मतदाताओं की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही अगले चरण में पात्र नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने,मतदाता स्थानांतरण या अन्यत्र शिफ्ट हुए मतदाताओं को चिन्हित कर जुड़वाने का काम सजगता से करने हेतु अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया। बैठक में मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष,SIR के जिला, विधानसभा एवं मंडल प्रभारी, जिला पदाधिकारी,नपा अध्यक्ष पार्षदगण एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।






