


सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं पहल पर देशभर के विभिन्न विधाओं के खेल प्रेमियों को सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से सशक्त मंच प्रदान कर उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। इसी क्रम में सागर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव की श्रृंखला में दीपक मेमोरियल स्कूल, मकरोनिया में चल रही शतरंज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन करने नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि लोकसभा स्तर पर होने वाली यह भव्य खेल प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खेल के साथ फिटनेस और मनोरंजन का जबरदस्त संगम देखने को मिल रहा है। यह आयोजन न केवल युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मौका देगा बल्कि फिट इंडिया मूवमेंट को भी नया आयाम देगा। लोकसभा में इतने बड़े स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों के आगे बढ़ने का सपना साकार होगा और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। विधायक श्री लारिया ने सांसद खेल महोत्सव की संकल्पना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया एवं शतरंज प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, खेल प्रभारी डॉ. अनिल तिवारी,पार्षद विवेक सक्सेना, राजा रिछारिया, बाबूलाल रोहित, ब्रजकुमार जायसवाल, प्राचार्य रितु जायसवाल, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।







