
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमा:कड़ाके की ठंड के बीच धुरकी पुलिस ने अपने कर्तव्य के साथ संवेदनशीलता का अनोखा उदाहरण पेश किया। अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने बुधवार को आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों—पारस पानी कला और गनियारी खुर्द—का दौरा कर जरूरतमंद और वृद्ध जनों के बीच कंबल का वितरण किया। लगभग तीस असहाय लोगों तक यह मदद पहुंचाई गई, जिससे उनके चेहरों पर सुकून और खुशी साफ झलक रही थी।
कंबल मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे मानवता से जुड़ी मिसाल बताया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राऊत ने कहा कि मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म सेवा का भाव है। उन्होंने बताया कि कंबल वितरण के बाद जो आंतरिक संतोष मिला, उसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी अवसर मिले, असहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा को जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए, क्योंकि मानव जीवन का असली मकसद दया, करुणा और सेवा की भावना को जीवित रखना है। इस छोटी-सी पहल ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है तथा यह साबित किया है कि वर्दी के पीछे एक संवेदनशील हृदय भी धड़कता है।



