
कोरबा : टोल प्लाज़ा संचालन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक पूर्व सैनिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व सैनिक ने बताया कि एक ठेकेदार ने टोल प्लाज़ा के संचालन के नाम पर उनके साथ पार्टनरशिप की थी और इस दौरान उनसे करोड़ों रुपये लिए गए। आरोप है कि अब ठेकेदार न तो पैसे लौटा रहा है और न ही किसी समझौते का पालन कर रहा है।

पूर्व सैनिक ने बताया कि कई बार मांग करने के बावजूद राशि वापस नहीं की गई, जिसके विरोध में वे अमरन अनशन कर रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है और साथ ही यह भी आरोप लगाया कि NHAI के अधिकारी ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

इस मामले में NHAI अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि टोल संचालन से संबंधित पार्टनरशिप विवाद उनका विषय नहीं है, यह दोनों पक्षों के बीच का निजी मामला है। हालांकि अधिकारियों ने यह जरूर कहा कि यदि टोल प्लाज़ा में अवैध वसूली या नियम विरुद्ध गतिविधियों की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पूर्व सैनिक का अनशन जारी है और उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक जांच शुरू नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।





