
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र- छत्तीसगढ, रविवार 14 दिसंबर 2025,
==================> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ राज्य के किसान बंधुओं की सहूलियत के लिए अब “तुहंर टोकन” एप्प को चौबीसों घंटें के खोल दिया गया है। अब से मोबाईल एप्प के माध्यम से टोकन प्राप्त करने करने के लिए किसी निर्धारित समय सीमा की पाबंदी नहीं रहेगी। किसान भाई अब दिनरात किसी भी समय पर अपने सहूलियत के अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे। जानकारी अनुसार अब किसान भाई 13 जनवरी 2026 तक अगले बीस दिनों तक के लिए टोकन ले सकते हैं। इससे राज्य के किसानों को उनके धान बेचने की योजना बनाने में भरपूर समय मिलेगा और धान खरीदी केंद्रों पर भीड़भाड़ और तकनीकी दबाव से भी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार राज्य के किसान दो एकड़ और दो एकड़ से कम रकवा पर अब 31 जनवरी 2026 तक “तुहंर टोकन” एप्प के माध्यम से टोकन प्राप्त कर सकेंगे। छत्तीसगढ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के दिशानिर्देश पर राज्य के छोटे स्तर के किसानों के हित में यह कदम उठाया गया है। तुहंर टोकन एप्प को चौबीस घंटे के लिए खोलने और समय की पाबंदी को हटाने से राज्य के किसान अब बिना किसी भी दबाव के अपनी सहूलियत के अनुसार धान विक्रय के टोकन बुक कर सकेंगे। दो एकड़ या इससे कम रकवा वाले किसानों के लिए टोकन बुक करने के लिए अतिरिक्त समय सीमा उन्हें राहत प्रदान करेगा।










