

हरदोई/ कोतवाली शाहाबाद के अन्तर्गत ग्राम आगापुर का है जहाँ पर पीड़ित दलित युवक ने थाने से लेकर क्षेत्राधिकारी के कार्यालय तक न्याय गुहार लगायी दंबग और दलाल किसान नेता सत्यवीर पुत्र बिजिन्दर सिंह निवासी सरदार नगर के आगे नहीं चली फिर क्या बेचारा चुप चाप बैठ गया दर असल मामला यह है थाना शाहाबाद के अन्तर्गत ग्राम आगापुर मे अनिल पुत्र रामकृष्ण से सत्य वीर सिंह किसान यूनियन क्रांति गुट का जिलाध्यक्ष ने कई महीने पहले एक हजार रुपये राशन कार्ड मे यूनिट बडबाने के नाम से लिये तो पिडित ने दे दिये जब समय बीत जाने के बाद दिनांक 8-10-25 को अनिल ने सत्य वीर से पूछा हमारे यूनिट नहीं बढे तो पैसे बापस कर दो तब विपक्षी ने पांच सौ रूपये की मांग और की जब प्रार्थी ने मना किया तो बिपक्षी प्रार्थी के गाँव जाकर जातिसूचक गालियाँ देने लगा फिर दिनांक 17-10-25 को अनिल को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी और बोला जब तू सरदार नगर की तरफ निकलना तब तूझे बतायेंगे मैके पर मौजूद वेदराम पुत्र सुमेर व शिब्बू पुत्र आशा राम के चिल्लाने से भाग गया सत्य वीर पूरी घटना की जानकारी 18-10-25 को क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी तब से खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।




