
निवाड़ी/कलेक्ट्रेट, सुशासन सप्ताह (19 से 25 दिसंबर 2025) के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया तथा सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का मौके पर निराकरण किया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभार्थी बालिकाओं पुन्या गुप्ता एवं काब्या कुशवाहा को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए। वहीं प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती राधा नायक एवं श्रीमती सपना सूत्रकार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित समाधान
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ताओं से संवाद किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
झिंगौरा ग्राम पंचायत निवासी अमित द्वारा शौचालय लाभ हेतु दर्ज शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदक ओमी विश्वकर्मा की शिकायत पर ग्राम पंचायत से सत्यापन कराकर हथकरघा विभाग के पोर्टल पर पंजीयन कराया गया।
इसके अतिरिक्त टेहरका निवासी महेन्द्र कुशवाहा, ओरछा निवासी अरूण कुमार, श्रीमती उषा कुशवाहा, अरविन्द अहिरवार एवं राजेन्द्र कुशवाहा को खाद न मिलने की शिकायत पर तत्काल टोकन उपलब्ध कराते हुए खाद का वितरण कराया गया।
कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की शिकायतों का समय-सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं हितलाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
इस अवसर पर एसडीएम सुश्री मनीषा जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।











