A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

बार एसोसिएशन कालांवाली में अस्थायी कोर्ट बनाए जाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले

 

 

बार एसोसिएशन कालांवाली में अस्थायी कोर्ट बनाए जाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले

रिपोर्टर इन्द्र जीत

लोकेशन कालांवाली
शहर की बार एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रधान कमल गर्ग की अध्यक्षता में अस्थायी कोर्ट कम्पलेक्स कालांवाली में बनाए जाने को लेकर मंगलवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा से मिले। इस मौके जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा ने आस्वस्त किया कि अस्थायी कोर्ट कालांवाली में ही बनेगी और मौके पर उपायुक्त महोदय को कॉल कर कालांवाली में जगह का निरीक्षण करने की बात कही।
बार एसोसिएशन के प्रधान कमल गर्ग, सरोज मक्कड़, सचिव, गुरविंदर सिंह सह सचिव, पूर्व प्रधान घनश्याम दास शर्मा, लखजिंदर सिंह सिद्धू, कुलदीप सिंह संधू, हरबंस सिंह चौहान, प्रगट सिंह सरां, जयवीर थोरी, दिनेश बांसल, सतीश सिंगला आदि ने बताया कि कालांवाली शहर को उपमंडल बनाने के लिए 2014 में घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक कोर्ट कम्पलेक्स नही बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला जज की ओर से कोर्ट कम्पलेक्स बनाए जाने को लेकर कालांवाली ओर ओढा में जगहों का निरीक्षण किया गया था। जिसके उपरांत बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला जज से मिलकर कालांवाली में अस्थायी कोर्ट व परमानेंट कोर्ट बनाने को लेकर मिले थे। उन्होंने बताया कि सुनने में आया था कि अस्थायी कोर्ट ओढा में बनाया जा रहा है जिसका बार एसोसिएशन विरोध करती है। उन्होंने बताया कि अस्थायी कोर्ट कालांवाली में बनने के कारण आस पास के गांवों के लोगो को कालांवाली आने के लिए बस सुविधा बेहतर मिल जाती है अगर ओढा में बनाई जाती है तो लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बार एसोसिएशन ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि अस्थायी रूप से बनने वाली कोर्ट कम्पलेक्स को कालांवाली शहर में बनाया जाए। ताकि लोगो को समय की बचत होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!