
धनबाद:जनसत्ता श्रमिक संघ (JSS ) के नेतृत्व में धनबाद इंटिग्रेटेड एम एस डब्ल्यू लिमिटेड और धनबाद निगम के लगभग 550 सफाईकर्मियों का अनिश्चित क़ालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा यह विरोध प्रदर्शन डिग्वाडीह स्थित एन एच 19 रोड हीरापुर DIMSWL कैंपस के पास किया जा रहा है
मुख्य घटनाक्रम और मांगे
विरोध का कारण: सफ़ाईकर्मियों की लंबित माँगी और अधिकारों को लेकर यह लड़ाई तेज की जा रही है
आगामी कार्यक्रम: संघ ने घोषणा की है कि इस आंदोलन को और भी प्रभावी बनाने के लिए दिनांक 26 दिसंबर 2025 को सभी सफ़ाई कर्मी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ धरना स्थल से रणधीर वर्मा चौक तक पद यात्रा निकालेंगे यात्रा के दौरान नगर निगम धनबाद मुख्य कार्यालय होते हुए सभा का आयोजन किया जाएगा
कानूनी कार्यवाही: आज सफ़ाई कर्मियों के मांग पत्र को लेकर कंपनी के महाप्रबंधक और नगर आयुक्त के ख़िलाफ़ संघ द्वारा श्रम न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई जिसे न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है
संघ का संकल्प: धरना स्थल पर उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक सफ़ाई मजदूरों को उनका हक़ और अधिकार नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा








