दरभंगाबिहार

दरभंगा में 71 महिला पर्यवेक्षिकाओं का स्थानांतरण, डीएम ने जारी किया आदेश

दरभंगा में 71 महिला पर्यवेक्षिकाओं का प्रशासनिक निर्णय अनुसार स्थानांतरण, नवपदस्थापन और जनवरी 2026 वेतन की घोषणा।

दरभंगा, 26 दिसंबर 2025।
जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक अहम निर्णय लेते हुए जिले के अंतर्गत अनुबंध/संविदा आधारित 71 महिला पर्यवेक्षिकाओं का स्थानांतरण एवं पुनः पदस्थापन किया है। यह कार्रवाई उन महिला पर्यवेक्षिकाओं पर लागू की गई है, जिन्होंने अपने वर्तमान पदस्थापन स्थल पर तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा कर लिया था।

जिला प्रशासन के अनुसार यह तबादला प्रक्रिया आईसीडीएस योजनाओं को अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई है। विशेष रूप से लाभार्थियों के एफ.आर.एस. (Facial Recognition System) पंजीकरण को सुचारु रूप से लागू करने के लिए महिला पर्यवेक्षिकाओं की कार्यक्षमता एवं दक्षता के अनुरूप उन्हें नए परियोजना क्षेत्रों में पदस्थापित किया गया है।

आदेश के तहत सिंहवाड़ा, बहादुरपुर, दरभंगा सदर, बेनीपुर, गौड़ाबौराम, मनीगाछी, बहेड़ी, दरभंगा ग्रामीण, हायाघाट, जाले, अलीनगर, केवटी-रनवे, बिरौल, कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर, तारडीह सहित कई परियोजनाओं के बीच महिला पर्यवेक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है। इसमें सोनी कुमारी, रचना झा, विभा कुमारी, निधि कुमारी, सुनीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, अंजु कुमारी, सीमा कुमारी, रिंकू कुमारी सहित अनेक नाम शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने सभी नवपदस्थापित महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने नए परियोजना कार्यालय में योगदान सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी 2026 माह का वेतन संबंधित नवपदस्थापित परियोजना से ही देय होगा।

जिला प्रशासन का मानना है कि इस व्यापक स्थानांतरण से आईसीडीएस योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ेगी और लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा व प्रभावी लाभ मिल सकेगा।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!