
‘कोरिया – जिले में 29 दिसम्बर से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने हड़ताल करने का आह्वान किया है जिस दिन से शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है लेकिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण की तारीख को आगे बढ़ाने बी ई ओ सोनहत को ज्ञापन सौंपा है संघ ने केन्द्र सरकार को कोसते हुए कहा की मोदी की गारंटी’ पर अमल नहीं हुआ है प्रदेश में कुल लगभग 4 लाख 50 हजार कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं, जिनमें से करीब 4 लाख 10 हजार नियमित कर्मचारी हैं. फेडरेशन का कहना है कि केंद्र सरकार की “मोदी की गारंटी” के तहत कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वे अब तक नहीं दी गई हैं. खासतौर पर महंगाई भत्ता (DA) और DA एरियर्स को लेकर कर्मचारियों में है नाराजगी ।
फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का रूपरेखा तैयार की है. ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ ने कई बार सरकार से बातचीत की कोशिश की लेकिन हमारी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. अब हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.”-
*डॉ.आर.एस.चंदे, जिला संयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरिया*
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कोरिया से फेडरेशन की टीम द्वारा प्रथम दिवस 10 से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन स्थल प्रेमाबाग में प्रदर्शन किया जायेगा एवं द्वितीय दिवस धरना प्रदर्शन पश्चात समय 2:00 से मशाल रैली का आयोजन कर घड़ी चौक में 11 सूत्रीय माँगो को लेकर ब्लॉक स्तर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा | तृतीय एवं अंतिम दिवस धरना प्रदर्शन स्थल से मध्यान्ह पश्चात बाइक रैली के माध्यम से जिले के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छ:ग शासन रायपुर के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा | कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल होने के कारण सभी विभागों में वर्ष के अंतिम माह में आगामी तीन दिवसों तक कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहेगा |













