
नरवाना के गांव सींसर में पहुंचा आदित्य सुरजेवाला निःशुल्क चलता-फिरता अस्पताल!

ग्रामवासियों को दी गई निःशुल्क दवाइयां व किया गया फ्री चेकअप!
ग्रामवासियों ने किया विधायक आदित्य सुरजेवाला का आभार व्यक्त!
नरवाना,28 दिसम्बर 2025
“सेवा और समर्पण” भाव से निस्वार्थ जनसेवा ही मानव कल्याण की असल परिभाषा है। भारतीय संस्कृति के इस अमिट सिद्धांत के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा और नरवाना क्षेत्र में “आदित्य सुरजेवाला मोबाइल अस्पताल” जनसेवा की एक और अनूठी पहल है। इसी अभियान के तहत नरवाना शहर और क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बीमारियों से बचाव के लिए डॉक्टरों सहित नि:शुल्क मैडिकल वैन, दवाइयों से लैस का प्रबंध किया गया है। कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला की पहल पर शुरू की गई “आदित्य निःशुल्क मोबाइल अस्पताल” वैन आज नरवाना विधानसभा के गांव सींसर में पहुंची। इस चलते-फिरते अस्पताल में ग्रामवासियों को पूरी तरह निःशुल्क चिकित्सा जांच और दवाइयां वितरित की गईं। नरवाना क्षेत्र में इस नि:शुल्क “आदित्य सुरजेवाला मोबाइल अस्पताल” वैन सेवा के संचालन व्यवस्था को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं। इस वैन के साथ जयराम अस्पताल नरवाना के विशेषज्ञ डॉक्टर नवनीत घनघस एमबीबीएस, मनदीप OT, ज्योति ANM, करीना की टीम भी इलाके में अपनी सेवाएं दे रही हैं। जो मौके पर ही रोगियों का मैडिकल चेकअप करके दवाइयां द्वारा इलाज कर रही हैं।
सुबह से ही गांव सींसर की प्रजापति चौपाल में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, सामान्य बीमारियां और अन्य जांचें कीं तथा मौके पर ही जरूरी दवाइयां मुफ्त प्रदान कीं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने इस सुविधा की खूब सराहना की।
आदित्य सुरजेवाला का धन्यवाद करते हुए ग्राम वासियों ने कहा कि घर के पास ही इतनी अच्छी सुविधा मिल जाए, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। आज तक ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं मिला जिन्होंने जनता की सेवा के लिए फ्री चेकअप और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। आदित्य सुरजेवाला की यह पहल काबिले तारीफ है। सुरजेवाला परिवार हमेशा जनता की सेवा में सदैव सबसे आगे रहा है। हम ख़ुशमिस्मत हैं कि हमें आदित्य सुरजेवाला जैसा युवा विधायक मिला जो कैथल के साथ-साथ नरवाना विधानसभा क्षेत्र में भी जनहित के कार्य कर रहा है।
विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बताया कि यह मोबाइल अस्पताल कैथल हलके के साथ-साथ नरवाना विधानसभा के भी हर गांव और हर वार्ड तक पहुंचेगा ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं घर-द्वार पर मिल सकें।हमारा लक्ष्य है कि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं घर के नजदीक ही मिल जाए ताकि वो अपनी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की सुविधा ले सकें।
गांव सींसर के ग्राम वासियों और विधानसभा के प्रबुद्ध नागरिकों ने विधायक आदित्य सुरजेवाला की इस अनूठी पहल को सराहते हुए इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति बताया है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता जगरूप सुरजेवाला जी, किसान कांग्रेस जींद जिला अध्यक्ष बिन्दर चहल, डॉ. शमशेर अमरगढ़,नगर पार्षद आशुतोष कौशिक, सुरेंद्र नैन कान्हाखेड़ा, पूर्व सरपंच किताब सिंह प्रेमी हथो, लीलू ढ़ाकल, सुभाष नंबरदार, शेरदिन सींसर, धौला नैन पीए, मीडिया प्रभारी संजीव धमतान सहित गांव सींसर के भी समस्त कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।


