A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जिला रिपोर्टर राकेश कुर्मी अजब धाम

  1. *फतेहपुर का नाम हुआ अजब धाम,कई शासकीय भवनों के बोर्ड बदले,नए अस्पताल भवन में लिखा फतेहपुर चर्चाओं में*

 

अजब धाम।। बटियागढ़ ब्लॉक के फतेहपुर गॉव का नाम बदलकर पिछले दिनों प्रसिद्ध देवस्थली के नाम से अजब धाम किया गया था,जिसमे स्कूल,ग्राम पंचायत, पुलिस चौकी सहित कई शासकीय भवनों के बोर्ड बदले गए और नया नाम अजब धाम लिखा गया

लेकिन हाल ही में यंहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनकर तैयार हुआ है जिसमे स्थान और गांव का नाम फतेहपुर ही लिखा गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और सम्बंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर सबाल खड़े हो रहे हैं ।

स्थानीय लोगो का कहना है कि जब लम्बे समय से नाम बदलकर अजब धाम कर दिया गया तो हाल ही में नए भवन में यह ध्यान क्यो नही रखा गया और फतेहपुर गाँव लिखा जाना गम्भीर लापरवाही है, लोगो ने खबर के माध्यम से तत्काल ही अस्पताल भवन के बोर्ड में सही नाम अजब धाम लिखने की मांग की है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!