
मोहम्मद अमान पत्रकर
भूसे से भरा तेज रफ्तार ट्रक चलती बोलेरो कर पर पलटा ट्रक के नीचे दबने से बोलेरो सवार चालक कीदर्दनाक मौत
ट्रक पलटने से नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लगा लंबा जाम,,,,
एंकर रीड रामपुर के थाना गंज इलाके के पहाड़ी गेट चौराहे पर भूसे से भरा तेज रफ्तार ट्रक चलती बोलेरो कार पर पलटा ट्रक पलटने से हाईवे पर अपरा तफरी मच गई इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया सूचना मिलते ही तीन थानों की फोर्स और दो क्षेत्रीय सीओ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया जिसकी बात गाड़ी के अंदर दबे ड्राइवर को बाहर निकल गया अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टर ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजन बिना पीएम कराए ही ड्राइवर के शव को घर ले गए फिलहाल ट्रक पलटने से नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने भी मौके पर पहुंचकर भ्रमण किया है और यह जाना है कि हादसा कैसे हुआ है जी
Vo1 सड़क हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वीडियो में दिखा जा सकता है कार और ट्रक एक ही साइट आ रहे हैं और दोनों को दूसरे साइड वाहनों को मोड़ना था जिसकी वजह से यह हादसा सामने आया है फिलहाल तीन थानों के फोर्स और दो क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने भी मौके पर पहुंचकर भ्रमण किया है और स्थिति को जांच है फिलहाल अभी तक एक ही की मौत की पुष्टि अधिकारी ने की है




