
रांची:विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े रूपेश कुमार गुप्ता ने आज अपने जन्मदिन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री (भारत सरकार) सह सांसद रांची लोक सभा माननीय संजय सेठ जी से उनके आवास मे मिले जहां माननीय श्री सेठ जी ने इन्हें जन्मदिन के अवसर दिन प्रतिदिन आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया,हर बुलंदी को छूने,देश,राज्य,समाज और अपने परिवार का नाम रौशन करें ऐसी ढेर सारी शुभकामनाएं दी।मौके पर छात्र क्लब बालगोपाल मंच(यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप)के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक गौरीशंकर शर्मा उपस्थित थे।
रूपेश कुमार गुप्ता के जन्म दिन को माननीय श्री संजय सेठ जी द्वारा यादगार बनाए जाने पर शिव किशोर शर्मा एवं गौरीशंकर शर्मा ने श्री संजय सेठ जी के प्रति आभार जताया। 
इसके पूर्व समाजसेवी रूपेश कुमार गुप्ता को छात्र क्लब बाल गोपाल मंच का संरक्षक बनाया गया और आशा जताई गई बाल गोपाल बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए कार्य करते रहेगें।जन्म दिन के अवसर पर मधुकम मे बाल गोपाल नन्हें मुन्हें बच्चों के बीच चॉकलेट,बिस्किट्स मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाकर कार्यक्रम समापन हुई।
शिव किशोर शर्मा
Mob:6207862869







