
दरभंगा, 29 दिसंबर 2025।
जिले में राजस्व व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में सदर एवं बहादुरपुर अंचल के अंतर्गत संचालित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भूमि मापी, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग तथा राजस्व वसूली जैसे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम जनता से जुड़े राजस्व मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी सदर एवं बहादुरपुर को निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को समय पर सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व वसूली की स्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कही और बड़े बकायेदारों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार नोटिस जारी करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री मनोज कुमार, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।






















