
दरभंगा, 29 दिसम्बर 2025 — जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर, बहादुरपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति का आकलन करना और पात्र लाभुकों तक लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया को और सुदृढ़ करना रहा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। विशेष रूप से बैटरी चालित मोटर ट्राईसाइकिल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं तथा अन्य महत्वपूर्ण कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पात्र लाभुक को योजना के लाभ से वंचित न रखा जाए। इसके लिए प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर लाभुकों का चयन एवं लाभ वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए।
इसके साथ ही बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। वहीं, जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन और प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, लेडी सुपरवाइजर सहित समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।






















