
नववर्ष 2026 : ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल का अमन-चैन और भाईचारे का संदेश
महुली (सोनभद्र)।
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दीं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष नई उम्मीदों, नए संकल्पों और नई ऊर्जा के साथ हम सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने अपने भावुक संदेश में कहा कि बीते वर्ष ने हमें बहुत कुछ सिखाया है—संघर्ष में धैर्य, विपरीत परिस्थितियों में एकजुटता और सफलता में विनम्रता। उन्होंने अपील की कि नववर्ष में हम सभी मिलकर आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को और मजबूत करें तथा गांव-क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि महुली गांव की पहचान आपसी सद्भाव, मेहनत और एकता से है। यदि हम सब मिलकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, तो विकास के हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अंत में ग्राम प्रधान ने कामना की कि नववर्ष 2026 हर घर में खुशहाली, स्वास्थ्य और तरक्की लेकर आए तथा समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।








