
बहरोड़ में एक बहुत ही दुखद घटना दादी और नाती का एक साथ ही हुआ अंतिम संस्कार आप को बता दें लंबी बीमारी के चलते और 76 वर्ष की उम्र में शान्ति देवी का निधन हो गया जिसकी सूचना पिता ने अपने 22 वर्षीय अजीत सिंह को दी जो सरसो के खेत में पानी के फव्वारे सेट कर रहा था पिता ने कहा जल्दी घर आ जा तेरी दादी चल बसी और नाती ये खबर सुन जल्दी पानी के फब्बारे सेट को बलदते समय खेत के ऊपर से गुजर रही 1100 केवी विद्युत लाइन से टच होकर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही अजीत सिंह के पिता एवम परिजनों में चीख पुकार मच गई और क्षेत्र वासियों में दुखद समाचार सुन दुःख का सन्नाटा छा गया होनी बलवान है एक बुजुर्ग दादी को आंसू बहाने से पूर्व ही जवान नाती सबकी निगाहों से हमेशा के लिए ओझल हो गया 








