
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार
शनिवार 03जनवरी 2026, छत्तीसगढ
=============> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दपूम रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रायगढ़ – निजामुद्दीन- रायगढ़ गोड़वाना एक्सप्रेस ट्रेन 12410/12409 में अलग से एक और एसी3 कोच जोड़ने का फैसला किया है। रेल प्रशासन ने यह फैसला रेल यात्रियों को ट्रेन में कन्फर्म सीट उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लिया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गोड़वाना एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त एसी3कोच ट्रेन क्रमांक 12410′ निजामुद्दीन-‘रायगढ़ – निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 05 जनवरी 2026 से यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 12409 रायगढ़ – निजामुद्दीन- रायगढ़ गोड़वाना एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी 3 कोच की सुविधा 07 जनवरी 2026 से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को प्राप्त होगी।











