A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

सनातन को मजबूत करने ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण संपत अग्रवाल* 

सनातन को मजबूत करने ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण संपत अग्रवाल* 

*सनातन को मजबूत करने ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण संपत अग्रवाल*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार

पिथौरा- ठाकुरदिया खुर्द में आयोजित रामायण मंडली और कीर्तन मंडली सम्मान समारोह एवं खपराखोल ठाकुरदिया प्रीमियर लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल अध्यक्षता कर रही जनपद पंचायत अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम घृतलहरे विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल भाजपा जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम सिन्हा डा किशोर सिंहा विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडे कामेश बंजारा खेमू अग्रवाल,सरपंच मनोज सिन्हा आयोजक अजय नायक ने श्री रामचंद्र के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से बसना विधायक सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सनातन को आगे बढ़ाने ऐसे आयोजन आवश्यक है आयोजक समिति इसके लिये बधाई के पात्र है रामायण मंडलीय और कीर्तन मंडलियों का सम्मान करना हम सब के लिये सौभाग्य की बात है इस अवसर पर विधायक सम्पत अग्रवाल व मंचस्थ अतिथियों ने 51 ग्रामों से आए धर्मप्रेमी मानस मंडली एवं कीर्तन मंडली के प्रमुखों का संपन्न किया। कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के मंदिर निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी।

 

इस पावन अवसर पर संयोजक अजय नायक,टीकम सिक्या , डॉ शेषनारायण सेन, देशराम निराला,रामेश्वर पटेल,बंशीधर नायक,रूपेश नायक,राजेश ठाकुर,केशव पटेल,केशव साहु,लोकेश नायक, हेम सागर, लक्ष्मी पटेल,निर्मला पटेल,साहेबलाल नायक, टुकलाल पटेल,नरेश शुक्ला,जागेश्वर पटेल,हीरालाल मिर्धा,मुंगेश्वर पटेल एवं प्रभु श्रीरामचन्द्र सनातन चेतना संस्थान समिति ठाकुरदिया खुर्द के सदस्यों सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!