

डीडवाना कुचामन जिले के मकराना शहर में गौ माता की पुकार पर युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति, मकराना (गौवंश चिकित्सालय) के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व से पूर्व चार दिवसीय गौ ग्राम रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनीत अवसर पर आमजन से गेहूं, जौ, बाजरा, चारा, गुड़ अथवा गौ-ग्रास के रूप में मात्र दक्षिणा देकर तन-मन-धन से यथाशक्ति सहयोग कर अक्षय पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया गया है।
प्रथम दिवस (10 जनवरी 2026, शनिवार) को प्रातः 10:15 बजे यात्रा का शुभारंभ बोरावड़ शहर के बैरा वाले बालाजी से होगा, जो रतनपुरा रोड, वालूखेड़ा, गणेश कॉलोनी, करणी कॉलोनी, बालाजी का बाग, जैन कॉलोनी, पुलिस चौकी, सबलपुर मार्ग, सदर बाजार, सोनी का मोहल्ला, जोशी मोहल्ला, व्यास चौक, यूको बैंक, नया बाजार, जाटाबास, मैन चौराहा होते हुए मंशा कॉलोनी में समापन करेगी।
द्वितीय दिवस (11 जनवरी 2026, रविवार) को प्रातः 10:15 बजे यात्रा मंशा कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर से प्रारंभ होकर बोरावड़ रोड, बालाजी कॉलोनी, झंवर कॉलोनी, कातला रोड, घाटी चौराहा, गुणावती की ओर प्रवेश, गुणावती बाबा रामदेव जी मंदिर चौक, बगीची, गुल्ली दादी की ढाणी, ओम कॉलोनी से होती हुई आठ वाले बालाजी मंदिर पर समापन करेगी।
तृतीय दिवस (12 जनवरी 2026, सोमवार) को प्रातः 10:15 बजे यात्रा तुरफुरी माता जी मंदिर से प्रारंभ होकर इंदौरा वाटिका, झालरा तालाब, बंगाला वाले बालाजी मंदिर, पीपली चौक, भाटीपुरा, शिव कॉलोनी होते हुए वीर तेजा कॉलोनी में समापन करेगी।
चतुर्थ दिवस (13 जनवरी 2026, मंगलवार) को प्रातः 10:15 बजे यात्रा गहलोत कॉलोनी स्थित राम मंदिर से प्रारंभ होकर वार्ड संख्या 11 व 12, रेलवे स्टेशन मार्ग, जय शिव चौक, पाबूजी मंदिर, चारभुजा मंदिर मार्ग, सदर बाजार, सिंह पोल, वाल्मीकि बस्ती, पानी की टंकी, पूर्व सरपंच गोपीराम जी मालियों की ढाणी, सुभाष नगर, आनंद नगर, ट्रक यूनियन, केसरिया कंवर जी मंदिर, करणी बिहार कॉलोनी, तहसील मार्ग से होती हुई वसुंधरा नगर में पूर्ण समापन करेगी।
इस गौ ग्राम रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ मातृ भक्ति को जागृत करना तथा मनसा, वाचा एवं कर्मणा गौ माता की सेवा भावना के माध्यम से मानव कल्याण करना है।
समिति अध्यक्ष अंकित तंवर के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से इस चार दिवसीय गौ ग्राम रथ यात्रा का निर्णय लिया गया।
समिति का मूल उद्देश्य पीड़ित एवं चोटग्रस्त गौवंशों तथा पशु-पक्षियों की सेवा करना है। उल्लेखनीय है कि यह गौ ग्राम रथ यात्रा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें मकराना एवं बोरावड़ क्षेत्र के गौ प्रेमियों का विशेष सहयोग रहता है।
इनके नेतृत्व में मुख्य संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, संरक्षक विजय कुमार लड्डा, संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत) ,अध्यक्ष अंकित तंवर, प्रवीण चौहान, श्याम सिंह गुणावती, राजू जांगिड़, रमेश बागड़ी, आकाश चौहान, श्याम कुमावत, देवेंद्र सोलंकी,नवीन सोलंकी, रवि प्रजापत (मंगलाना), सतवीर सिंह राठौड़, मनोज प्रजापत, सुरेंद्र बिश्नोई, धर्मवीर गुर्जर, अशोक सैन, पशुधन सहायक मुकेश रैगर, जितेंद्र कुमावत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे, जबकि कुछ सदस्यों को यात्रा की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।।




