
नवागढ़ में श्रद्धा और भक्ति के साथ मां शाकंभरी जयंती मनाई गई 
हरिता पटेल जिला रिपोर्टर महासमुंद वन्दे भारत लाइव टीवी न्युज चैनल समृद्ध भारत अखबार नवागढ़ गांव में मां शाकंभरी जयंती का पर्व बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव में भव्य कलश यात्रा एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई पूजा स्थल तक पहुंची।
इसके पश्चात विधिवत रूप से मां शाकंभरी की पूजा-अर्चना की गई। पूजा कार्यक्रम में भक्तों ने मां से गांव की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। तत्पश्चात स्वागत समारोह का आयोजन किया गया फिर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से
श्री प्रहलाद पटेल (फुरझर राज अध्यक्ष),
श्री अनंत कुमार पटेल,
श्री मालिक राम पटेल (सचिव, बानीगिरोला उपसभा),
श्री प्रकाश पटेल (सचिव, बानीगिरोला उपसभा),श्री परमानंद पटेल (अध्यक्ष, पौसरा उपसभा),,श्रीजय भगवान पटेल,श्री ननकी पटेल,श्री मोहन लाल पटेल,श्री तुलाराम पटेल,श्री राजेंद्र नायक पटेल,
कृष्ण कुमार पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मां शाकंभरी पूजा-अर्चना एवं ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। अंत में आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।













